दूसरा टी20: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, नहीं खेलेंगे अक्षर-बुमराह


रायपुर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को जारी दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन में तीन फेरबदल किए हैं।

अक्षर पटेल चोट की वजह से बाहर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में आए हैं। न्यूजीलैंड की टीम में तीन बदलाव हैं। रॉबिन्सन, जैमीसन और क्लार्क की जगह सीफर्ट, मैट हेनरी और जैक फाउल्क्स को इस मैच में मौका दिया गया है।

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां पहले से ही थोड़ी ओस है, हमने हाल के दिनों में रनों का पीछा नहीं किया है, इसलिए हम चेज करना चाहते हैं। हम हर गेम खेलते हैं, हम हर पहलू में सुधार करने की कोशिश करते हैं। हम हर विभाग में वही चीजें करने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम में दो बदलाव हैं- अक्षर को पिछले मुकाबले में चोट लगी थी, जबकि बुमराह को आराम दिया गया है।”

वहीं, कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा, “हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते। जब भी आप किसी अच्छी टीम के खिलाफ उनके हालात में खेलते हैं, तो कुछ सीखते हैं। हमारी टीम में 3 बदलाव हैं- रॉबिन्सन की जगह सीफर्ट आए हैं, क्लार्क बाहर हैं और उनकी जगह जैक फाउल्क्स आए हैं, मैट हेनरी भी टीम में हैं।”

टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच 48 रन से गंवा चुकी है। ऐसे में मेजबान टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने की होगी। इस सीरीज के शेष तीन मुकाबले 25, 28 और 31 जनवरी को क्रमश: गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाने हैं। टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज 1-2 से गंवा चुकी है।

भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच साल 2007 से अब तक कुल 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 13 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबलों को अपने नाम किया। इनके अलावा, 3 मुकाबले टाई रहे, जिनमें 2 मैच आखिरकार कीवी टीम ने अपने नाम किया।

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैक फाउल्क्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी और जैकब डफी।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button