दूसरा एससीओ स्नो सॉकर टूर्नामेंट चीन के हार्पिन में शुरू


बीजिंग, 2 मार्च (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्पिन में 1 मार्च को दूसरे शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) स्नो सॉकर टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट में भारत, ईरान, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और मंगोलिया की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

पहले दिन सुबह के शुरुआती मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ईरान को 8-1 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। रात को उद्घाटन समारोह के बाद हुए मैच में चीन ने किर्गिस्तान को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की।

किर्गिस्तान टीम के कप्तान ने टूर्नामेंट में अपनी टीम की दूसरी बार भागीदारी को सम्मानजनक बताया और कहा कि इस आयोजन में फिर से खेलना उनके लिए गर्व की बात है।

उधर, चीनी फुटबॉल टीम के कोच चांग च्येन ने कहा कि अपनी टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व करना न केवल सम्मान की बात है, बल्कि यह एक प्रेरणा भी है, जो उन्हें आगे बढ़ने का हौसला देती है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button