सेबी ने डेट सिक्योरिटीज के प्रबंधन को लेकर आईआईएफएल कैपिटल को जारी किया चेतावनी पत्र


मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज को डेट सिक्योरिटीज के प्रबंधन में उचित सावधानी बरतने के संबंध में नियामक चेतावनी जारी की है। यह जानकारी कंपनी द्वारा मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार को दी गई।

ब्रोकरेज फर्म ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे 7 मार्च को सेबी से एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र मिला था।

कंपनी ने फाइलिंग में कहा,” 1 अप्रैल, 2022 से लेकर 30 अप्रैल, 2024 के बीच मर्चेंट बैंकिंग डिवीजन के डेट सिक्योरिटीज के निरीक्षण के बाद, यह आदेश 10 मार्च को प्राप्त हुआ था।

आईआईएफएल ने बताया कि यह निरीक्षण में कंपनी द्वारा सेबी (इश्यू एंड लिस्टिंग ऑफ नॉन-कंवर्टेबल सिक्योरिटीज) रेगुलेशन, 2021 के अनुपालन को लेकर था।

बाजार नियामक ने डेट सिक्योरिटीज से संबंधित व्यय के खुलासे और प्रस्ताव दस्तावेजों में मध्यस्थों को शुल्क भुगतान की समयसीमा के बारे में चिंता जताई।

निरीक्षण में सामने आई जानकारी पर कंपनी के जवाब के बाद सेबी ने आईआईएफएल को चेतावनी पत्र जारी किया है।

आईआईएफएल कैपिटल ने स्पष्ट किया है कि बाजार नियामक की कार्रवाई से उसके कारोबार पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कंपनी ने कहा कि इस चेतावनी से उसके परिचालन या वित्तीय प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सेबी ने डेट मर्चेंट बैंकिंग में उल्लंघन के लिए कंपनियों के खिलाफ पहले भी सख्त कार्रवाई की है।

इसने पहले एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल को विनियामक मानदंडों का पालन न करने के लिए डेट मर्चेंट बैंकिंग गतिविधियों का संचालन करने से प्रतिबंधित कर दिया था।

पिछले हफ्ते, बाजार नियामक ने इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए एफएमसीजी दिग्गज नेस्ले इंडिया को प्रशासनिक चेतावनी जारी की थी।

नेस्ले इंडिया पर सेबी ने कहा कि उल्लंघन में “कॉन्ट्रा ट्रेड” शामिल है, जो तब होता है जब कोई अंदरूनी व्यक्ति छोटी अवधि में लाभ कमाने के उद्देश्य से पिछले लेनदेन के छह महीने के भीतर उसी सिक्योरिटी के शेयरों की खरीद या ब्रिकी करता है।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button