हुआंग्येन द्वीप के पास डूबे विदेशी मालवाहक जहाज के चालक दल की खोज जारी
बीजिंग, 25 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी तटरक्षक बल हुआंग्येन द्वीप के समीप समुद्री क्षेत्र में डूबे एक विदेशी मालवाहक जहाज के चालक दल के सदस्यों की तलाश के लिए लगातार व्यापक अभियान चला रहा है। खोज और बचाव कार्यों के दौरान अब तक 17 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया है, जिनमें से दो की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई है, जबकि चार सदस्य अब भी लापता बताए गए हैं।
फिलीपीन की ओर से खोज एवं बचाव सहायता के अनुरोध के बाद, चीन के तटरक्षक पोत डोंगशा की एकीकृत कमान के अंतर्गत समन्वय स्थापित किया गया।
25 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर, चीनी तटरक्षक पोत डोंगशा और सैनमेन ने घटनास्थल पर पहुंचे फिलीपीन तटरक्षक पोत 9701 के साथ चालक दल के सदस्यों का सुरक्षित हस्तांतरण पूरा किया। यह कार्रवाई दोनों पक्षों के बीच सहयोग और त्वरित समन्वय का उदाहरण रही।
मालवाहक जहाज के पलटने की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के प्रत्युत्तर में, चीन का तटरक्षक बल त्वरित रूप से सक्रिय हुआ और संकट में फंसे नाविकों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए विशेष जहाजों को रवाना किया।
वर्तमान में खोज और बचाव कार्य जारी हैं, तथा चीनी तटरक्षक बल ने लापता सदस्यों को ढूंढने और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सभी संबंधित बलों को निरंतर संगठित करने की बात कही है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/