कांग्रेस ने चंडीगढ मेयर चुनाव के नतीजे पलटने के चुनाव अधिकारी अनिल मसीह के करतूत को अवैध ठहराते हुए आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के उम्मीदवार को मेयर निर्वाचित घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह भारत के लोकतंत्र को बचाने में मददगार साबित होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 2024 के चुनाव में भारतीय लोकतंत्र के दोराहे पर होने की टिप्पणी करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को ‘निरंकुश भाजपा’ के चंगुल से बचाया है जिसने चुनाव में गंदे हेरफेर का सहारा लिया था।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स पोस्ट में कहा कि लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए ‘हास्यास्पद चुनाव’ पर शीर्ष अदालत का फैसला भारतीय लोकतंत्र को बचाने में बहुत मददगार साबित होगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से एक दिखावा थी, जो इस ऐतिहासिक फैसले से विधिवत उजागर हो गई है। हम चार महीने से लगातार वीवीपैट की पूरी गिनती के मुद्दे पर चर्चा के लिए चुनाव आयोग से समय मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें समय नहीं मिला है। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग तेजी से कदम उठाएगा और ऐसे कदम उठाएगा जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों का विश्वास बढ़ेगा, न कि उसे ठेस पहुंचेगी।
कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आभार जताया। साथ ही पार्टी ने कहा कि हम सभी देशवासियों को साथ मिलकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करनी है जो हम सभी का कर्तव्य ही नहीं देश के प्रति हमारी साझी जिम्मेदारी है।