मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सिंधिया ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण


शिवपुरी, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश के गुना में शिवपुरी को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र गुना के दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को शिवपुरी के खनियाधाना में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में भाग लिया और क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

उन्होंने खनियाधाना के रजावन गांव का दौरा किया, जहां 18 मार्च को हुए नाव हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

एक कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि आज महावीर जयंती का पावन अवसर है, सभी को मोक्ष का मार्ग दिखाने वाले महावीर स्वामी के आदर्श सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे जनकल्याणकारी कार्यों के तहत आवास योजना, आयुष्मान भारत, और जल योजना जैसी पहलों का जिक्र किया। उन्होंने विकास कार्यों की गति को आगे भी बनाए रखने की बात की तथा आने वाले समय में क्षेत्र में और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति और जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी जोर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने पिछोर से चंदेरी के बीच दो लेन वाली नई सड़क के निर्माण की घोषणा की। इस परियोजना पर 415 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

सिंधिया ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से पिछोर और चंदेरी शहरों के बीच की दूरी कम होगी और लाखों लोगों को इस परियोजना से लाभ होगा। उन्होंने बताया कि चंदेरी से ललितपुर के बीच रेलवे सर्वेक्षण का प्रस्ताव भी रखा है और इस पर योजना बन रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी भी नई घोषणा से पहले रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे


Show More
Back to top button