मध्य प्रदेश : आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक सुदर्शन के नाम पर होगा दमोह में स्कूल


दमोह (मध्य प्रदेश), 26 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में स्थित हायर सेकंडरी स्कूल का नामकरण आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक के.सी. सुदर्शन के नाम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अजबधाम में जै-जै सरकार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखण्ड अंचल की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना मंजूर की है। इसके क्रियान्वयन से दमोह सहित प्रदेश के 10 जिले लाभान्वित होंगे। बुंदेलखण्ड अंचल के आठ लाख हेक्टेयर से अधिक इलाके को सिंचाई के लिए जल और पेयजल सहित उद्योगों के लिए भी पानी की आपूर्ति हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का यह क्षेत्र कृषि उत्पादन में पंजाब को भी पीछे छोड़ देगा। यहां पानी का सूखा खत्म होगा और किसान खुशहाल होंगे।

उन्होंने स्थानीय निवासियों को अपनी जमीन न बेचने की सलाह देते हुए कहा कि यह भूमि बहुमूल्य सिद्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 51 करोड़ रुपये की लागत से पथरिया बायपास निर्माण की घोषणा की और हायर सेकंडरी स्कूल का नाम विचारक के.सी. सुदर्शन के नाम पर करने और मटकोलेश्वर सीतानगर बांध में पर्यटन की दृष्टि से “नौकायन’’ प्रारंभ करने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। केंद्र सरकार की तरफ से मध्य प्रदेश की धरती पर नदी जोड़ो जैसी परियोजनाएं क्रियान्वित करने की पहल हुई है, वहीं राज्य सरकार ने कृषि के साथ पशुपालन को बढ़ावा देते हुए दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी होने का संकल्प लिया है। इसके लिए 10 गायों के पालन पर सब्सिडी प्रदान करने और दुग्ध उत्पादन पर बोनस देने की रणनीति बनाई गई है।

मुख्यमंत्री यादव ने विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची रोकने का भी आह्वान किया। इस मौके पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने भी संबोधित किया।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे


Show More
Back to top button