फिल्म इंडस्ट्री में संयोगवश रखा कदम : सौरभ शुक्ला

फिल्म इंडस्ट्री में संयोगवश रखा कदम : सौरभ शुक्ला

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता-निर्देशक सौरभ शुक्ला, जिनकी स्ट्रीमिंग फिल्म ‘ड्राई डे’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, ने शेयर किया है कि इस इंडस्ट्री में उन्होंने संयोगवश कदम रखा।

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इसे खुशी से अपनाया लेकिन उन्हें स्टोरीटेलिंग में हमेशा खुशी मिली।

एक्टिंग के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “एक्टर बनने की योजना नहीं थी, यह संयोगवश हुआ और मैंने इसे खुशी से स्वीकार कर लिया। मुझे हमेशा आर्ट और स्टोरीटेलिंग पसंद था, क्रिएटिव दुनिया में आकर खुशी मिलती है।”

उनके निर्देशन में बनी ‘ड्राई डे’ में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर, श्रीकांत वर्मा और अन्नू कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

उन्होंने आगे कहा, “जिंदगी ने एक मोड़ लिया, जो मुझे सिनेमा की ओर ले गया। मेरे द्वारा निभाया गया हर किरदार और मेरे द्वारा शेयर की गई हर कहानी इस कलात्मक यात्रा की सुंदरता को दर्शाती है जो मुझे मिली, मेरा दिल हमेशा निर्देशन करना चाहता था। यह एक अनुस्मारक है कि कभी-कभी, हमारे जीवन के सबसे आश्चर्यजनक हिस्से आकस्मिकता की अप्रत्याशित स्याही से लिखे जाते हैं।”

एम्मे एंटरटेनमेंट के मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा अमेजन स्टूडियो के सहयोग से निर्मित, ‘ड्राई डे’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine