सौरभ सचदेवा ने 'बैड कॉप' में गुलशन व हरलीन के काम की तारीफ की

सौरभ सचदेवा ने 'बैड कॉप' में गुलशन व हरलीन के काम की तारीफ की

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। सीरीज ‘बैड कॉप’ में एसीपी आरिफ का किरदार निभाने वाले एक्‍टर सौरभ सचदेवा ने गुलशन देवैया और हरलीन सेठी के साथ काम करने को लेकर बात की। उन्‍होंने दोनों को एक बेहतर कलाकार बताया।

अपने सह-कलाकारों के साथ अपने दोस्ताना व्यवहार को लेकर सौरभ ने कहा, ”गुलशन और हरलीन के साथ काम करना वाकई बहुत मजेदार रहा। हरलीन बहुत ही खुले विचारों वाली हैं और वह भावनात्मक स्तर पर जुड़ती हैं, इससे हमें ऑन-स्क्रीन कनेक्शन बनाने में बेहद मदद मिली।”

हाल ही में रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ में आबिद हक की भूमिका निभाने वाले एक्‍टर ने कहा, ”मुझे गुलशन के अभिनय के बारे में जानने में बेहद दिलचस्पी थी और मैंने यह जानने की कोशिश में कुछ समय बिताया कि वह कैसे काम करते हैं। वह बहुत ज्ञानवान व्यक्ति हैं और उनके विचारों और दृष्टिकोणों को जानना बेहतर था। वह दोनों ही शानदार और आकर्षक कलाकार हैं, जिनके साथ काम करके बेहद अच्‍छा लगता है। मुझे उनका साथ बेहद पसंंद आया। पूरा अनुभव काफी सुखद और दोस्ताना रहा।”

फ्रेमंटल इंडिया द्वारा निर्मित, आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और रेंसिल डिसिल्वा द्वारा लिखित इस ड्रामा शो में गुलशन देवैया और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में हैं, जबकि हरलीन और सौरभ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह सीरीज डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

सौरभ ने 2001 में बैरी जॉन के इमागो एक्टिंग स्कूल से अपने अभिनय की यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने 2002 में वहां पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने 2003 तक इमागो थिएटर ग्रुप के साथ भी काम किया। साथ ही कई नुक्कड़ नाटकों में अभिनय भी किया।

2005 में उन्होंने मुंबई में बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया, जहां उन्होंने 11 साल एक्टिंग कोच के रूप में बिताए।

सौरभ ने ‘मनमर्जियां’, ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘हाउसफुल 4’, ‘भूत पुलिस’, ‘गुड लक जेरी’, ‘बंबई मेरी जान’ और ‘जाने जान’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी

E-Magazine