'सौगात-ए-मोदी' का मैसेज साफ, भाजपा सबके साथ : मंगल पांडेय


पटना, 27 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को ईद के अवसर पर भाजपा द्वारा दी जाने वाली ‘सौगात-ए-मोदी’ को लेकर कहा कि इसका मैसेज साफ और स्पष्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ तो सबका जो साथ है, यही है। हम सबके साथ हैं। सभी धर्म के लोगों की खुशी में हम उनके साथ हैं।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “ईद के अवसर पर अल्पसंख्यक परिवारों को प्रधानमंत्री अपनी सौगात भेज रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तो बार-बार कहते हैं कि 140 करोड़ भारतवासी उनके परिवार के सदस्य हैं। जब, जहां खुशी होती है, प्रधानमंत्री मोदी शरीक होते हैं।”

उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान पर कहा कि यह उनकी आपस की लड़ाई है। यह चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है। अंततः कांग्रेस कुछ भी बोल ले, लेकिन यह कांग्रेस की मजबूरी है। होना वही है, जो राजद के लोग चाहेंगे। कांग्रेस की इतनी ताकत नहीं है कि वह राजद के सामने खड़े होकर बात कर सके।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में सड़कों पर नमाज मामले को लेकर कहा कि देखिए, ये कानून व्यवस्था की बात होती है। वहां का स्थानीय प्रशासन परिस्थितियों के अनुसार फैसला लेता है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में एक महीने के अंदर 19 हजार से ज्यादा नियुक्तियों का विज्ञापन निकाला गया है, जिससे आम लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। अभी और भी नर्सों का विज्ञापन निकलने वाला है। विभाग द्वारा नियुक्तियों को निकालकर रिक्त पदों को लगातार भरने का काम हो रहा है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम


Show More
Back to top button