एआई से जुड़े स्किल को बड़े स्‍तर पर प्रसार की जरूरत : सत्या नडेला


सोल, 26 मार्च (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने बुधवार को कहा कि कंपनी की दक्षिण कोरियाई कंपनियों के साथ हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) साझेदारी देश की मानव पूंजी और एआई क्षमताओं में उनके विश्वास पर आधारित है। जिसे लेकर उनका मानना ​​है कि यह भविष्य में देश की आर्थिक विकास को गति देगी।

सोल में ‘माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर 2025’ के दौरान एक कीनोट स्पीच में नडेला ने कहा, “एआई के जरिए उत्पादकता में जबरदस्त वृद्धि देख सकते हैं। यह केवल माइक्रोसॉफ्ट को लेकर नहीं है। यह यहां कोरिया में हर तरह के ग्राहकों के साथ हर जगह देखा जा सकता है।”

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नडेला ने उन दक्षिण कोरियाई कंपनियों को लेकर जानकारी दी, जो कोपाइलेट, माइक्रोसॉफ्ट के जनरेटिव एआई चैटबॉट सहित माइक्रोसॉफ्ट एआई सॉल्यूशन को अपनी उत्पादकता बढ़ाने और बेहतर कस्टमर सर्विस के लिए इंटीग्रेट कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “यह हर सेक्टर में शानदार है, चाहे वह गेमिंग हो, रिटेल हो या मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर क्यों न हो। आप उन सभी कंपनियों को देखें जो निवेश पर बेहतर रिटर्न और उत्पादकता लाभ पाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में सक्षम हैं।”

नडेला ने दक्षिण कोरियाई दूरसंचार दिग्गज केटी कॉर्प के साथ 2.4 ट्रिलियन-वोन (1.65 बिलियन डॉलर) की पिछले साल हुई साझेदारी का जिक्र किया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों कंपनियां दैनिक जीवन और व्यापक अर्थव्यवस्था को बदलने में एआई की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के दृष्टिकोण को साझा करती हैं।

उन्होंने कहा, “हम इस बात को भी बहुत ध्यान में रखते हैं कि हमारे लिए सामूहिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक एआई के इर्द-गिर्द कौशल का प्रसार सुनिश्चित करना है।”

उन्होंने कहा, “यह कोरिया की मानव पूंजी और कोरिया की एआई क्षमता के बारे में है, जो एक साथ मिलकर एक ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे, जो भविष्य में बहुत आगे तक बढ़ेगी।”

नडेला ने पिछले दिन केटी के सीईओ किम यंग-शब से मुलाकात की और साझेदारी के डिटेल्स पर चर्चा की, जिसमें कोरियाई भाषा और संस्कृति के अनुरूप नए एआई मॉडल विकसित करने के साथ-साथ कोरियाई कॉर्पोरेट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाली नई क्लाउड सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सहयोग से दक्षिण कोरिया की आर्थिक वृद्धि को और बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा, “हमने केटी के साथ साझेदारी वास्तव में यह सुनिश्चित करने के लिए की है कि हम कोरियाई अर्थव्यवस्था के लिए अपने प्लेटफार्मों के आसपास स्थानीय रूप से बनाई जा रही क्षमता को अगले स्तर पर ले जा सकें।”

–आईएएनएस

एसकेटी/सीबीटी


Show More
Back to top button