वोटों की राजनीति करने वाले वक्फ संशोधन बिल का कर रहे विरोध : संजय शिरसाट
![वोटों की राजनीति करने वाले वक्फ संशोधन बिल का कर रहे विरोध : संजय शिरसाट वोटों की राजनीति करने वाले वक्फ संशोधन बिल का कर रहे विरोध : संजय शिरसाट](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502133327585.jpeg)
मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एवं शिवसेना के दिग्गज नेता संजय शिरसाट ने गुरुवार को कहा कि वोटों की राजनीति करने वाले लोग वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं।
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोगों, खासतौर पर मुसलमानों को बहकाया जा रहा है। वक्फ बोर्ड अच्छे तरीके से काम नहीं करता है। वक्फ बोर्ड का क्या काम है, सरकार को उस पर क्या एक्शन लेना चाहिए, इस बारे में बिल को लाया गया है। वहीं, वोटों की राजनीति करने वाले लोग इसका विरोध कर रहे हैं।”
महाराष्ट्र में ‘ऑपरेशन टाइगर’ पर उन्होंने कहा, “लोगों ने यह नाम दिया है। उन्हें पता है कि जब हम कदम उठाते हैं, तो मजबूती से कदम उठाते हैं। शिवसेना (यूबीटी) के जो भी नेता हमारे यहां आ रहे हैं, उनका स्वागत है। राजन साल्वी और कई नेता हमारे साथ आने वाले हैं। उन्होंने सेना बढ़ाने की कई बार कोशिश की।”
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के दिल्ली जाकर कांग्रेस और आप नेताओं से मुलाकात करने पर शिरसाट ने कहा, “पहले सभी लोग मातोश्री पर आते थे और अब आदित्य ठाकरे उनके दर पर जा रहे हैं। वह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें संभाल लो। उनका मालिक-गुलाम का नाता ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।”
‘इंडिया गॉट लेटेंट’ मामले पर उन्होंने कहा, “अभद्र टिप्पणी करने वाले मजाक-मजाक में कुछ भी कह देते हैं। अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार उन लोगों को छोड़ेगी नहीं।”
कैबिनेट मंत्री नितेश राणे के मदरसे की जांच वाले बयान को लेकर शिरसाट ने कहा, “अगर मदरसे अच्छे हैं तो चलने चाहिए और अगर वहां गलत काम होता हो तो यह गलत है। ऐसा कई लोगों का कहना है कि मदरसों में आतंकवादी गतिविधियां होती हैं, ऐसी पुलिस को रिपोर्ट मिली है।”
शरद पवार के एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने को लेकर संजय राउत की नाराजगी पर उन्होंने कहा, “वह किसी के सम्मान के बारे में सोचने वाले लोग नहीं हैं। एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री का जो काम किया, सभी लोग उसकी सराहना कर रहे हैं। वह सातों दिन 24 घंटे काम करने वाले मुख्यमंत्री रहे हैं, यह बहुत गर्व की बात है।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे