संजौली मस्जिद प्रकरण : बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने की सरकार से मस्जिद सील करने की मांग

संजौली मस्जिद प्रकरण : बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने की सरकार से मस्जिद सील करने की मांग

शिमला, 13 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता एवं विधायक रणधीर शर्मा ने सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा, सरकारी जमीन पर बनी संजौली मस्जिद को सरकार को तुरंत सील कर अपने नियंत्रण में लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए क‍ि यहां क‍िसी प्रकार की कोई गत‍िव‍िध‍ि न हो।

उन्होंने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाल ही में संजौली विवाद को लेकर समाज आंदोलित हुआ और एक जन आंदोलन खड़ा हुआ, जिस पर आज विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने यह भी कहा, “बाहर से लोग हिमाचल आ रहे हैं, उनकी वेरिफिकेशन और आइडेंटिफिकेशन होना जरूरी है। अगर वह हिमाचल में कोई काम कर रहे हैं, तो उनके लाइसेंस बनने चाहिए। सरकार को इस पर गंभीरता से काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह विधानसभा अध्यक्ष से बात कर दोनों दलों की संयुक्त समिति बनाकर इस विषय पर जल्द नीति लाएंगे।”

रणधीर ने कहा, “एक ओर मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक बुला रहे है और दूसरी ओर उनके मंत्री प्रेस वार्ता का भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। रणधीर ने कहा, “भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं है।”

बीजेपी विधायक ने कहा मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह विधानसभा अध्यक्ष से बात कर दोनों दलों की संयुक्त समिति बनाकर इस विषय पर जल्द नीति लाएंगे। यह समस्या शिमला की नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश की है।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

E-Magazine