'कलेक्टर साहिबा' में दिखेगा संजना पांडे का दमदार अभिनय, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर


मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री संजना पांडे जल्द ही फिल्म ‘कलेक्टर साहिबा’ में नजर आएंगी। शुक्रवार को अभिनेत्री ने बताया कि जल्द फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसमें संजना पांडे के साथ फिल्म के अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं। पोस्ट में संजना को कलेक्टर के किरदार में दिखाया गया है। वे एक मजबूत और प्रभावशाली महिला अधिकारी के रूप में नजर आ रही हैं।

उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा, “कल ट्रेलर देखना न भूलें बी4यू भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर और अपना प्यार आशीर्वाद जरूर दें।”

यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों के लिए काफी खास होने वाली है। संजना पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और डांस से बहुत पॉपुलर हैं। वे कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब ‘कलेक्टर साहिबा’ में वे एक अलग और मजबूत किरदार निभा रही हैं। फिल्म में भावनाएं, ड्रामा और एक्शन का अच्छा मिश्रण होने की उम्मीद है।

अभिनेत्री हाल ही में फिल्म ‘नईहर ससुराल’ में नजर आई थीं। इस फिल्म ने रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

संजीव बोहरपी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजना पांडे मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ विनीत विशाल, साहिल खान, स्लेशा मिश्रा, विद्या सिंह, सुजान सिंह, सत्य प्रकाश, प्रेम दुबे, कंचन मिश्रा, निशा तिवारी, भूपेंद्र सिंह, प्रिया दीक्षित, स्वस्तिका, गौरांसी, सौर्य और आयन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी को सत्येंद्र सिंह ने लिखा है, जबकि सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा समीर सैयद ने संभाला है।

इसी के साथ संजना जल्द ही अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ फिल्म ‘यूपी वाली-बिहार वाली’ में नजर आएंगी। मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। इसमें रानी और संजना के अलावा प्रशांत सिंह, आलोक सिंह राजपूत, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, स्वेता वर्मा और गोपाल चौहान जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी


Show More
Back to top button