संदीप शर्मा के हाथों में होगी आरआर की सफलता की कुंजी (प्रीव्यू)


मुल्लांपुर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से मुल्लांपुर में होगी। जहां दो मैचों में दो जीत के साथ पीबीकेएस की टीम अंक तालिका के शीर्ष पर है, वहीं आरआर तीन मैचों में दो हार के साथ अंक तालिका के निचले हिस्से में संघर्ष कर रही है।

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 28 मुकाबले में आरआर 16-12 से आगे है। मुल्लांपुर भले ही पीबीकेएस का होमग्राउंड है, लेकिन उन्हें यहां पर पांच मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नजर।

संदीप शर्मा कर सकते हैं पीबीकेएस के बल्लेबाजों को परेशान

कप्तान श्रेयस अय्यर सहित पीबीकेएस के अधिकतर बल्लेबाज भले ही फॉर्म में हों, लेकिन आरआर के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उन्हें परेशान कर सकते हैं। खेल के तीनों चरणों में सटीक गेंदबाजी की काबिलियत रखने वाले संदीप, श्रेयस को तीन बार आउट कर चुके हैं, जबकि श्रेयस उन पर सिर्फ 84 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। मैक्सवेल भले ही संदीप पर 167 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन संदीप उन्हें चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। स्टॉयनिस भी संदीप का दो बार शिकार हो चुके हैं, जबकि यह धाकड़ बल्लेबाज उन पर सिर्फ 110 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाता है।

मैक्सवेल को जोफ्रा आर्चर भी परेशान कर सकते हैं क्योंकि वह, आर्चर पर सिर्फ 71 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जबकि आर्चर ने उनका दो बार शिकार किया है।

स्टॉयनिस को मिल सकती है पूरे कोटे की गेंदबाजी

मार्कस स्टॉयनिस अब भले ही बल्लेबाज कम ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, लेकिन आरआर के खिलाफ उनके कप्तान उनके पूरे चार ओवर निकाल सकते हैं। कारण आरआर के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। स्टॉयनिस ने आरआर के कप्तान संजू सैमसन का छह में से दो पारियों में शिकार किया है, जबकि कप्तान के रूप में वापसी कर रहे सैमसन उनके खिलाफ 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

आरआर के दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल भी स्टायनिस का तीन बार शिकार हुए हैं, जबकि जायसवाल उन पर 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। पिछले मैच में मैच-जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले नीतीश राणा भी स्टॉयनिस का दो बार शिकार हो चुके हैं, हालांकि राणा उन पर 148 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

चहल बनाम पुरानी टीम

बड़ी नीलामी से पहले जब आरआर ने आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया तो सभी को आश्चर्य हुआ। अब यह लेग स्पिनर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ आग उगल सकता है। वह आरआर के कप्तान सैमसन को पांच पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि सैमसन उन पर सिर्फ 102 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। वहीं नीतीश राणा उनका छह जबकि शिमरॉन हेटमायर उनका तीन बार शिकार हुए हैं। हेटमायर का स्ट्राइक रेट उनके खिलाफ सिर्फ 97 का है।

अर्शदीप को बच कर रहना होगा

इस सीजन दो मैचों में पांच विकेट ले चुके भारत और पीबीकेएस के हालिया सबसे सफल टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सावधान रहना होगा क्योंकि आरआर के आतिशी बल्लेबाज उन पर तेजी से रन बनाते हैं। सैमसन का स्ट्राइक रेट अर्शदीप के खिलाफ 185 और औसत 72 का है, जबकि अर्शदीप उन्हें आठ पारियों में सिर्फ एक बार आउट कर पाए हैं। हेटमायर भी अर्शदीप पर 161 के स्ट्राइक रेट और 39.5 की औसत से रन बनाते हैं, जबकि अर्शदीप उन्हें 11 पारियों में दो बार आउट कर पाए हैं। हां, जायसवाल को अर्शदीप ने पांच पारियों में दो बार आउट किया है, लेकिन जायसवाल भी उन पर 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button