विश्व में शान से लहरा रही सनातन की पताका: ब्रजेश पाठक


लखनऊ, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें वर्ष की यात्रा के अवसर पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एकता, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्र निर्माण का संदेश देते हुए सनातन संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में आज सनातन धर्म की पताका शान और गौरव के साथ लहरा रही है। यह मेरा सौभाग्य है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए संतजनों के दर्शन करने का पुण्य लाभ प्राप्त हो रहा है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें वर्ष की यात्रा के अंतर्गत आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सद्भाव और सामूहिक शक्ति के लिए ‘एकता ही शक्ति है’ के मूल मंत्र पर चलने का आह्वान किया।

आलमबाग स्थित सेन्ट्रल पार्क, समर विहार कॉलोनी में आयोजित इस पावन समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के आयोजकों का वे हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि देशभर से आए संतजनों के सान्निध्य से यह आयोजन और अधिक दिव्य व प्रेरणादायी बन गया है।

उन्होंने विशेष रूप से सिख समुदाय का उल्लेख करते हुए कहा कि सिख समाज के शूरवीरों के बलिदानों के कारण ही आज सनातन की ध्वजा शान के साथ लहरा रही है। ऐसे आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, समरसता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज सोमवती अमावस्या का पुण्य अवसर भी है और गुरुजनों का आशीर्वाद हम सभी को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतजनों और महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है। इस मौके पर संघ की तरफ से विभिन्न गतिविधियों के सम्मेलन आयोजित कराए जा रहे हैं। शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से संघ संगठन, सेवा और संस्कार के मूल सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहरा रहा है।

संघ ने राष्ट्र सेवा, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की एक शताब्दी लंबी यात्रा पूर्ण की है। इन 100 वर्षों में संघ ने समाज को संगठित करने, सेवा कार्यों के माध्यम से जन-जन तक पहुंच बनाने और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

–आईएएनएस

विकेटी/डीकेपी


Show More
Back to top button