सैमसंग गैलेक्सी एस24 में गूगल-पावर्ड 'सर्कल टू सर्च' का हो सकता है फीचर : रिपोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी एस24 में गूगल-पावर्ड 'सर्कल टू सर्च' का हो सकता है फीचर : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कई लीक में सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन के कुछ नए फीचर्स का पता चला है, जिसे इस हफ्ते लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा ही एक फीचर गूगल द्वारा संचालित ‘सर्कल टू सर्च’ है।

9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, फेमस लीकर इवान ब्लास द्वारा लीक की गई कई प्रमोशनल फोटोज में नए फीचर्स को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें फोन कॉल के लिए प्रीवियस-अनाउंस ‘लाइव ट्रांसलेशन’, रात में जूम को बेहतर बनाने के लिए एआई का उपयोग शामिल है। साथ ही सैमसंग के नोट्स ऐप में एआई-पावर्ड ‘नोट असिस्ट’ फीचर भी है।

गूगल द्वारा संचालित नए फीचर ‘सर्कल टू सर्च’ को आपकी स्क्रीन पर किसी भी इमेज, वीडियो या टेक्स्ट को सर्च के रूप में डिस्क्राइब किया गया है। आप जिस चीज के बारे में उत्सुक हैं, उसे प्वाइंट करने के लिए सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप करें।

ऐसा प्रतीत होता है कि यह गूगल लेंस का नया वर्जन है। इसके अलावा, लीक में स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है, जिसमें गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर 6.8-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले, एस 24 प्लस पर 6.7-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले और एस24 पर 6.2-इंच एफएचडी प्लस डिस्प्ले शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एस24 और एस24 प्लस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि, एस24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा।

इस बीच सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के प्री-रिजर्व की घोषणा कर दी है। कस्टमर्स सैमसंग, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अमेजन आदि की वेबसाइट्स और देश भर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर 2,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके फ्लैगशिप गैलेक्सी एस24 डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine