समीरा रेड्डी ने पति अक्षय को खास अंदाज में दी सालगिरह की बधाई, पुरानी तस्वीरों में दिखा एक्ट्रेस का पारंपरिक लुक


मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। मनोरंजन जगत में अपने अभिनय का परचम लहराने के बाद साल 2014 में अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति से शादी की थी। दोनों की शादी को बुधवार को 12 साल पूरे हो गए हैं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वे पारंपरिक महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में शादी के अलग-अलग समारोह दिखाए गए हैं। कुछ फोटोज में संगीत और मेहंदी की रस्में शामिल हैं, जहां परिवार और दोस्त खुशी से जश्न मना रहे हैं। एक तस्वीर में उनके पति अक्षय वर्दे दूल्हे की पोशाक में मोटरसाइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं।

पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा, “12 साल।”

अभिनेत्री के छोटे और भावुक कैप्शन में उनके यादगार पलों की झलक साफ नजर आ रही है।

बता दें कि समीरा की शादी बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति से हुई थी। समीरा और अक्षय की शादी 21 जनवरी 2014 को निजी समारोह में हुई थी। इस समारोह में केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे।

बता दें कि अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने मनोरंजन जगत में खास पहचान बनाई है। हालांकि, शादी के बाद अभिनेत्री सिल्वर स्क्रीन से ब्रेक लेकर परिवार संग गोवा शिफ्ट हो गईं और हेल्दी लाइफस्टाइल पर ज्यादा ध्यान देती हैं। इसी के साथ ही वे अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्दी और टेस्टी रेसिपी भी शेयर करती रहती हैं।

हालांकि, समीरा 13 साल बाद फिल्म चिमनी से सिनेमाघरों में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वे काली का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी हॉरर-थ्रिलर का मिक्स कॉम्बिनेशन है और फिल्म दुर्लभ चिकित्सीय स्थिति और पुरानी पद्धति के इलाज को दिखाती है।

फिल्म में समीरा गर्भ में पल रहे दो जुड़वा बच्चों को बचाने के साथ-साथ पिशाच से भी लड़ती दिखेंगी। मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है। फैंस फिल्म के टीजर को देखने के बाद से ही फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button