संभल जामा मस्जिद हिंसा समेत दो बड़े मामलों में आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट


प्रयागराज, 15 सितंबर (आईएएनएस)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को दो बड़े मामलों में सुनवाई होगी। एक मामला संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की ‘हेट स्पीच’ से जुड़ा हुआ है।

संभल हिंसा मामले में हाईकोर्ट में सोमवार को जामा मस्जिद कमेटी के चेयरमैन जफर अली की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होगी। जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ इस मामले को सुनेगी। जफर अली ने संभल मामले में ट्रायल कोर्ट में पुलिस की ओर से दायर चार्जशीट को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है।

बता दें कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा मामले की जांच के दौरान जामा मस्जिद कमेटी के चेयरमैन जफर अली का नाम सामने आया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी साल 25 जुलाई को हाईकोर्ट ने जफर अली की जमानत अर्जी मंजूर की थी।

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की याचिका पर भी सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री) के खिलाफ कथित तौर पर विवादित बयान देने से जुड़ा है।

सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के लबकरी गांव में एक चुनावी सभा में इमरान मसूद ने पीएम मोदी और बसपा के दो विधायकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। 2014 में इमरान मसूद सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी थे। 2014 में सहारनपुर की देवबंद कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था।

मामले में 21 अक्टूबर 2024 को सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता इमरान मसूद के खिलाफ आरोप तय किए थे। इसी के खिलाफ इमरान मसूद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई भी जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ करेगी।

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button