देश के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी : फखरूल हसन


लखनऊ, 24 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले और उसके जवाब में सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरों पर हैं, जहां वे आतंकवाद को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े रहने की बात कही है।

फखरूल हसन ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम कर रहा है। सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को जिस तरह बर्बाद किया, उसे पूरी दुनिया ने देखा। सरकार अगर सैनिकों की वीरता को देश या फिर दुनिया के सामने ले जाना चाहती है, तो इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर सपा प्रवक्ता ने कहा, “हमने पहले ही कहा था कि सरकार जो भी फैसला करेगी, सपा देश के साथ है। पाकिस्तान अगर कोई हिमाकत करेगा, तो देश की सेना जवाब देगी। पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश से मानवता की उम्मीद रखना बेईमानी है।”

एस. जयशंकर के एक वीडियो के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को सूचना दी थी कि हम उसके आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने इसे अपराध बताया था। कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं ने भी इस बयान के लिए विदेश मंत्री की आलोचना की थी, हालांकि विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों का खंडन किया था।

नीति आयोग की बैठक पर फखरूल हसन ने कहा, “नीति आयोग की बैठक एक सामान्य प्रक्रिया है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि देश के उन राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए, जहां के मुख्यमंत्री भाजपा के नहीं हैं।”

देश में कोरोना के बढ़ते खतरे पर हसन ने कहा, “नागरिकों को सुरक्षित रहना चाहिए। जो गाइडलाइन है, उसका पालन करना चाहिए। स्वास्थ्य सेवा की बात करें तो उत्तर प्रदेश का हाल बदहाल है। कोविड में हमने बहुत से अपनों को खोया है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। सरकार को बेहतर कदम उठाना चाहिए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।”

–आईएएनएस

पीएके/एकेजे


Show More
Back to top button