सलमान की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ 30 दिसंबर को होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ इस वर्ष 30 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।

सलमान खान अपनी आने वाली कभी ईद कभी दीवाली को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि सलमान जल्द ही फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं।सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग को अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू कर सकते हैं। साजिद नाडियावाला निर्मित ‘कभी ईद कभी दीवाली’ 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हो सकती है।

बताया जा रहा है कि ‘कभी ईद कभी दीवाली’ का सब्जेक्ट सलमान खान और साजिद के दिल के काफी करीब है। कहानी खुद साजिद नाडियाडवाला की है और वह कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, एक्शन और सोशल मैसेज को इस फिल्म की कहानी के जरिए दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आयेंगी। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा दक्षिण भारतीय सुपरस्टार वेंकटेश भी नजर आ सकते हैं।

Show More
Back to top button