‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शानदार प्रदर्शन के लिए सशस्त्र बलों को सलाम : अदाणी डिफेंस


नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। अदाणी डिफेंस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है। इस ऑपरेशन से देश के नागरिकों और राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा करने के संकल्प को मजबूती मिली है।

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘लिंक्डइन’ पर कहा, “हम भारत की सेवा करने वालों की सेवा ‘सम्मान’ के साथ करने के उद्देश्य पर संकल्प लेते हुए अडिग हैं।”

राजवंशी ने अपने इस पोस्ट में लिखा, “गर्व और कृतज्ञता के गहरे भाव के साथ हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शानदार क्रियान्वयन के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं। आपकी बहादुरी और निस्वार्थता ने न केवल आपकी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है, बल्कि हमारी सामूहिक एकता और ताकत की भावना को भी नया किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “तीनों सेनाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता राष्ट्र निर्माण के मूल में निहित है। हम इस जिम्मेदारी को केवल एक नारे के रूप में नहीं, बल्कि अपने उद्देश्य के रूप में निभाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आज, पहले से कहीं अधिक, हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं और इस अटूट विश्वास से प्रेरित हैं कि देश पहले आता है। वर्दी पहने हर साहसी पुरुष और महिला और उनके परिवार जो उनके पीछे दृढ़ता से खड़े हैं, हम आपके साथ खड़े हैं।”

भारत ने पहलगाम में 26 पर्यटकों के नरसंहार का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी शिविरों को खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया।

इसके बाद भारतीय नागरिक क्षेत्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए। इसे भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने विफल कर दिया। वहीं, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ।

भारत की वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को रोका गया और उन्हें बेअसर कर दिया गया, जो भारतीय सशस्त्र बलों की तैयारी और प्रभावशीलता को दर्शाता है।

इस ऑपरेशन ने आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत या उसके नागरिकों पर किसी भी हमले का निर्णायक और शक्तिशाली प्रतिशोध लिया जाएगा।

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button