भावुक होकर बोलीं साक्षी मलिक : 'मैं अब कुश्ती नहीं खेलूंगी'


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने गुरुवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह की जीत के बाद वह अब कुश्ती में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगी।

संजय कुमार सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। इस फैसले से नाराज साक्षी मलिक ने अपना दर्द बयां किया है।

इस ऐलान के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाने से पहले अपने जूते उतारकर मंच पर रख दिए और रोते हुए अपनी बात रखी।

भावुक साक्षी ने कहा, “मैं निराश हूं और मैं अब कुश्ती में प्रतिस्पर्धा नहीं करूंगी।”

संजय पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं, जिन्हें ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश फोगट के नेतृत्व में पहलवानों के एक समूह द्वारा लंबे आंदोलन के बाद पद से हटा दिया गया था।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button