पत्नी उदिता गोस्वामी की शिकायतों पर 'सैयारा' निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं फिर से पुराना मोहित बन जाऊंगा'


मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे निर्देशक ने बताया है कि फिल्म की सफलता के कारण, वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं।

मोहित ने बताया कि फिल्म की सफलता के चलते वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। उनकी पत्नी, अभिनेत्री उदिता गोस्वामी, को इस बात की शिकायत है कि मोहित अपनी व्यस्तता के कारण घर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि, मोहित इसे सुखद एहसास मानते हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मोहित ने ‘सैयारा’ की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने बताया, “हर शाम 6 से 9 बजे तक मैं फोन पर रहता हूं, क्योंकि मुझे इंतजार रहता है कि थिएटर्स से शाम के शो की जानकारी मिले। लोग फोन करके अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं, कुछ तो भावुक और रोते हुए बात कर रहे हैं। यह प्यार देखकर मुझे लगता है कि ऐसी फिल्म शायद ही दोबारा बन पाए। यह मेरे लिए बेहद खास है।”

मोहित ने अपनी पत्नी उदिता की शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा, “मैं उदिता से कहता हूं कि मैं बाहर पार्टी करने नहीं जा रहा। मैं घर पर ही बैठकर दर्शकों का प्यार महसूस कर रहा हूं। मुझे 2-3 हफ्ते दीजिए; जब फिल्म का थिएटर में शानदार दौर पूरा हो जाएगा, तब मैं फिर से पुराना मोहित बन जाऊंगा।”

‘सैयारा’ का म्यूजिक भी चार्टबस्टर साबित हुआ है। फिल्म का टाइटल ट्रैक दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है, वहीं गाना ‘बर्बाद’ अपनी गहराई और शानदार वीडियो के लिए चर्चा में है।

‘बर्बाद’ के बारे में मोहित ने बताया, “इस गाने की शूटिंग में जैसे भगवान का आशीर्वाद था। एक सीन में, जहां दो किरदार पहली बार करीब आ रहे थे, वह शॉट इतना लंबा नहीं होना था। मैंने कैमरा चलने दिया और एक्टर्स ने इसे बखूबी निभाया। उसी समय लाइट भी सही पड़ी। यह एक जादुई पल था। हमने दूसरी बार वैसा शॉट लेने की कोशिश की, लेकिन वह जादू दोबारा नहीं बन पाया। जब सब कुछ सही होता है, तो वह फिल्म निर्माण का जादू कहलाता है।”

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अहान पांडे और अनित पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button