साई सुदर्शन ने ठोके 82, गुजरात ने बनाये 217/6
अहमदाबाद, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की 82 रन की आतिशी पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 217 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान शुभमन गिल के मात्र दो रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो जाने के बाद सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। बटलर डीआरएस पर पगबाधा करार दिए गए। बटलर ने 25 गेंदों पर 36 रन की पारी में पांच चौके मारे।
सुदर्शन ने फिर शाहरुख खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।
शाहरुख ने 14वें ओवर में महीश तीक्षणा की गेंदों पर लगातार छक्का और दो चौके मारे। इस ओवर में कुल 16 रन पड़े। संदीप शर्मा ने 15वें ओवर में मात्र पांच रन दिए लेकिन अगले ओवर में सुदर्शन ने तीक्षणा की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। अगली गेंद पर दो वाइड रन मिलने से गुजरात के 150 रन पूरे हो गए। तीक्षणा ने इस ओवर की चौथी गेंद पर शाहरुख को आउट कर दिया। शाहरुख ने 20 गेंदों पर 36 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।
शेरफेन रदरफोर्ड ने आने के साथ ही छक्का मारा लेकिन अगले ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। सुदर्शन ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का और चौका मारा। राहुल तेवतिया ने जोफ्रा आर्चर के अगले ओवर की पहली गेंद पर विकेट के पीछे छक्का मारा। इस ओवर की आखिरी गेंद पर सुदर्शन का सीमा रेखा पर कैच टपकाया गया लेकिन अगले ओवर में दूसरी गेंद पर सुदर्शन को तुषार देशपांडे ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सुदर्शन का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने पकड़ा। सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 82 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।
राशिद खान ने आने के साथ तुषार पर छक्का मारा और अगली गेंद पर चौका जड़ दिया। लेकिन तुषार ने राशिद को आखिरी गेंद पर लेग साइड में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा दिया। इस ओवर में कुल 14 रन गए और दो विकेट गिरे लेकिन गुजरात ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया। राशिद ने चार गेंदों पर 12 रन मारे जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था।
तेवतिया ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर संदीप पर चौका जड़ा और तीसरी गेंद को छक्के के लिए उठा दिया। तेवतिया ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर इस ओवर में कुल 16 रन बटोरे और टीम का स्कोर 217 रन पहुंचा दिया। तेवतिया ने 12 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 24 रन बनाये।
राजस्थान की तरफ से महीश तीक्ष्णा और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए।
–आईएएनएस
आरआर/