कॉम्बैट स्पोर्ट्स कोचों के लिए साई ने स्पोर्ट्स साइंस वर्कशॉप का आयोजन किया


नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने नई दिल्ली में अपने स्पोर्ट्स साइंस डिवीजन में कॉम्बैट स्पोर्ट्स कोचों के लिए चार दिवसीय स्पोर्ट्स साइंस वर्कशॉप आयोजित की है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य दैनिक कोचिंग प्रथाओं में स्पोर्ट्स साइंस के एकीकरण को मजबूत करना है, जिसमें बॉक्सिंग, कुश्ती और जूडो सहित प्रमुख कॉम्बैट स्पोर्ट्स विषयों के साई कोच हिस्सा ले रहे हैं।

एक इमर्सिव और हैंड्स-ऑन प्रोग्राम के रूप में डिजाइन की गई, यह वर्कशॉप ट्रेनिंग के तरीकों में वैज्ञानिक सिद्धांतों को लागू करने पर केंद्रित है, जिसमें कॉम्बैट स्पोर्ट्स के लिए विशिष्ट शक्ति और कंडीशनिंग मॉडल पर विशेष जोर दिया गया है।

कोचों को फंक्शनल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, प्लायोमेट्रिक्स, पीरियोडाइज्ड रेजिस्टेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम और एलीट प्रदर्शन के लिए प्रासंगिक व्यायाम शरीर विज्ञान के मुख्य सिद्धांतों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

साई के स्पोर्ट्स साइंस डिवीजन के निदेशक-सह-प्रमुख ब्रिगेडियर (डॉ.) बिभु कल्याण नायक ने कहा, “केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और सचिव (खेल) ने लगातार स्पोर्ट्स साइंस में कोचों को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया है, ताकि इन सिद्धांतों को दिन-प्रतिदिन की ट्रेनिंग में लागू किया जा सके। स्पोर्ट्स साइंटिस्ट द्वारा समर्थित कोचों के साथ इस तरह के केंद्रित जुड़ाव भारत की पदक की संभावनाओं में सकारात्मक योगदान देंगे। हमारा दृष्टिकोण एथलीट-केंद्रित, कोच-नेतृत्व वाला और स्पोर्ट्स साइंस द्वारा समर्थित है।”

उद्घाटन सत्र को वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर (एसआईसी) के निदेशक प्रो. (डॉ.) दीपक जोशी ने संबोधित किया। प्रो. जोशी ने कहा, “यह सहकार्यता भारत के स्पोर्ट्स इकोसिस्टम के लिए एक वरदान साबित होगा। साई की ओर से रेफर किए गए एथलीट्स को प्रायोरिटी ट्रीटमेंट, लगातार क्लिनिकल मैनेजमेंट और ट्रेनिंग और कॉम्पिटिशन में वापस लौटने का एक आसान रास्ता मिलेगा।”

इस सहकार्यता को आगे बढ़ाते हुए, साई और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर (एसआईसी) केंद्रीय खेल मंत्री से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद एक ऐतिहासिक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर साइन करने वाले हैं।

प्रस्तावित फ्रेमवर्क के तहत, एसआईसी एडवांस्ड स्पोर्ट्स मेडिसिन और सर्जिकल इंटरवेंशन को संभालेगा, जबकि साई एप्लाइड स्पोर्ट्स साइंस रिहैबिलिटेशन और रिटर्न-टू-प्ले प्रोटोकॉल को मैनेज करेगा, जिससे भारतीय एथलीट्स को प्रायोरिटी केयर और प्रतियोगिता में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित होगी।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button