साध्वी प्रज्ञा बोलीं- 'विदेशी महिला का बेटा देशभक्त नहीं हो सकता', समाजवादी पार्टी ने दिया जवाब

भोपाल/लखनऊ, 23 सितंबर (आईएएनएस)। भोपाल से पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है। साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया कि विदेशी महिला का बेटा देशभक्त नहीं हो सकता है और वह शासन वहीं कर सकता है। इसके जवाब में सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि देश के लोगों को ऐसे लोगों से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमारे समाज और देश में चाणक्य जैसे महान विचारक ने एक बात कही थी जो असत्य नहीं हो सकती। एक विदेशी महिला का बेटा शासन करने के लायक नहीं हो सकता और वह कभी देशभक्त नहीं हो सकता है, यह बिल्कुल सुनिश्चित है।”
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने पलटवार करते हुए कहा, “आखिर किसे प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सर्टिफिकेट की जरूरत है? किसे उनकी विचारधारा वाले लोगों से यह तय करने के लिए सर्टिफिकेट चाहिए कि कौन देशभक्त है और कौन नहीं? इसलिए, हमें ऐसे लोगों के विचारों पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है और न ही इस देश के लोगों को ऐसे लोगों से सर्टिफिकेट की जरूरत है।”
इसी बीच, फखरुल हसन चांद ने कहा कि मंदिर और मस्जिद के मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को कोई टिप्पणी नहीं करनी है क्योंकि इन मुद्दों पर देश का भविष्य नहीं टिकता है।
उन्होंने कहा, “देश के युवा बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता के लिए जरूरी मुद्दे ये हैं कि युवाओं को रोजगार मिले, महंगाई कम हो और महिलाओं की सुरक्षा पक्की हो। सवाल यह है कि देश कैसे आगे बढ़े, लेकिन देश की तरक्की तभी हो सकती है जब देश खुशहाल होगा, नौजवानों के हाथ में रोजगार होगा और महंगाई कम होगी।”
–आईएएनएस
डीसीएच/