सचिन पायलट ने ईआरसीपी पर राजस्‍थान सरकार से उठाए सवाल, कहा- विधानसभा में रखे जाएं दस्तावेज


जयपुर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे ‘भ्रम की सरकार’ करार दिया।

पायलट ने विधानसभा में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर एमओयू स्पष्ट करने की मांग भी उठाई।

उन्होंने बूंदी दौरे के दौरान कहा, “मंगलवार को ईआरसीपी पर चर्चा अधूरी रही। जिस एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, उसे सदन के पटल पर रखा जाना चाहिए।”

“संवाद तब होता है, जब हमारे सामने कोई दस्तावेज़ होता है। बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए हमें उम्मीद थी कि ईआरसीपी पर बेहतर कामकाजी समझौता होगा और इस संबंध में दस्तावेज़ को पारदर्शी तरीके से साझा किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, ”हालांकि, यह सिर्फ कहा जा रहा है कि पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। मैं इसे सही नहीं मानता कि जो मामला इतने सालों से लंबित था, उसे लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह खत्म किया जा रहा है… हम ऐसा नहीं कर पाएंगे। लोगों के बीच भ्रम फैलाना उचित नहीं है।”

पायलट ने यह भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुआ है और इसका सभी ने स्वागत किया है।

उन्‍होंने कहा, “भगवान राम कण-कण में हैं, रोम-रोम में हैं। भगवान राम के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। राम किसी एक पार्टी, किसी समुदाय, किसी एक नेता या किसी एक देश के नहीं हैं। मैं उन्हें सीमित करके देखना गलत मानता हूं।”

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button