रणजी ट्रॉफी फाइनल में क्वालिटी क्रिकेट खेला जा रहा है : सचिन

रणजी ट्रॉफी फाइनल में क्वालिटी क्रिकेट खेला जा रहा है : सचिन

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। भारत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीतने के बाद, सबकी नजर मुंबई और विदर्भ के बीच वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल पर है।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि रणजी ट्रॉफी फाइनल में गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेला जा रहा है जहां मुंबई ने विदर्भ पर मजबूत बढ़त बना ली है।

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई और विदर्भ द्वारा कुछ गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेला जा रहा है। पहले मुंबई के गेंदबाजों ने विदर्भ के बल्लेबाजों को परेशान किया और अब विदर्भ के गेंदबाज भी मुंबई के बल्लेबाजों को जवाब दे रहे हैं। यह देखने लायक बहुत बढ़िया मैच है!

“अब जब गेंद बदल दी गई है, तो मुझे लगता है कि या तो विकेट गिरेंगे या बल्लेबाज स्वतंत्र रूप से रन बनाएंगे।”

मैच के पहले दिन शार्दुल ठाकुर ने दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और मुंबई को 224 के स्कोर तक पहुंचाया।

विदर्भ के लिए तेज गेंदबाज यश ठाकुर और बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने मिलकर छह विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

E-Magazine