नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रमंडल खेल 2022 के रजत पदक विजेता सागर (92+किग्रा) और 2021 विश्व युवा स्वर्ण पदक विजेता सचिन (57 किग्रा) ने रविवार को शिलांग में 7वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन शानदार जीत हासिल की।
एसएससीबी के लिए खेलते हुए सचिन पहले राउंड से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। उनके लगातार आक्रमण और शक्तिशाली मुक्के पंजाब के विशाल कुमार के लिए बहुत मजबूत साबित हुए।
सचिन ने आसानी से 5-0 की जीत के साथ मुकाबला समाप्त किया।
अब मंगलवार को राउंड 16 के मुकाबले में उनका मुकाबला राजस्थान के रोशन सैनी से होगा।
दूसरी ओर, आरएसपीबी (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) का प्रतिनिधित्व करने वाले सागर को कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन, शुभम सिंह के खिलाफ उन्हें जीत मिली।
मंगलवार को राउंड-16 के मुकाबले में सागर की भिड़ंत एसएससीबी के सतीश कुमार से होगा।
एसएससीबी के मौजूदा विश्व युवा चैंपियन वंशज (63.5 किग्रा) ने भी ऑल इंडिया पुलिस (एआईपी) के आशीष के खिलाफ दबदबे भरे अंदाज में शुरुआत की।
उन्होंने अपनी उत्कृष्ट तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया क्योंकि उच्च श्रेणी के युवा खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और मैच को 5-0 से जीत लिया।
वंशज मंगलवार को राउंड-16 के मुकाबले में उत्तर प्रदेश के रतनदीप शर्मा से भिड़ेंगे।
तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन वरिंदर सिंह (60 किग्रा) जो आरएसपीबी (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वे भी महाराष्ट्र के विशाल नुपे पर 5-0 की जीत के साथ 16वें राउंड में पहुंच गए।
राउंड 16 के मुकाबले में वरिंदर का मुकाबला मंगलवार को राजस्थान के लोकेश खिची से होगा।
चैंपियनशिप में 13 भार वर्गों में कुल 350 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम