एसए20: डिकॉक और बेयरेस्टो की तूफानी पारी, ईस्टर्न कैप ने प्रिटोरिया को 10 विकेट से हराया


सेंचुरियन, 6 जनवरी (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीका 20 लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक और जॉनी बेयरेस्टो की तूफानी पारी की मदद से प्रिटोरिया कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया।

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन उसके गेंदबाज कभी भी टीम को मैच में लाते नहीं दिखे। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे क्विंटन डिकॉक और जॉनी बेयरेस्टो ने 14.2 ओवर में ही 177 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों के तूफान को प्रिटोरिया का कोई भी गेंदबाज नहीं रोक सका।

डिकॉक 41 गेंद पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे। बेयरेस्टो 45 गेंद पर 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉनर एस्टरहुइजन के 33 गेंद पर 52 और सरफेन रदरफोर्ड के 22 गेंद पर नाबाद 47 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे।

सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की तरफ से एनरिक नॉर्तजे ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए, और एडम मिल्ने ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। लुथो सिंपला और लेविस जॉर्जी को 1-1 विकेट मिले।

क्विंटन डिकॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सीजन के पांचवें मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स की ये तीसरी हार थी। 1 जीत और 1 रद्द मैच से 7 अंक लेकर टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। सनराइजर्स इस्टर्न कैप की पांचवें मैच में यह तीसरी जीत थी। 1 हार और 1 रद्द मैच के बाद टीम 17 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर जोबर्ग सुपर किंग्स, तीसरे स्थान पर पार्ल रॉयल्स, चौथे स्थान पर डरबन सुपर किंग्स और छठे स्थान पर एमआई केपटाउन है।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button