क्रीमिया पर यूक्रेन के हमले में रूसी नौसेना का जहाज क्षतिग्रस्त : क्रेमलिन

क्रीमिया पर यूक्रेन के हमले में रूसी नौसेना का जहाज क्षतिग्रस्त : क्रेमलिन

मॉस्को, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। क्रेमलिन ने बताया है कि मंगलवार को क्रीमिया के बंदरगाह शहर फियोदोसिया पर यूक्रेनी मिसाइल हमले में एक रूसी नौसेना का जहाज क्षतिग्रस्त हो गया।

क्रेमलिन ने कहा, ”रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रातभर हुए हमले के बारे में जानकारी दी।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने क्रीमिया में फियोदोसिया बेस को निशाना बनाकर मिसाइलों से हमला किया।

हमले में एक बड़ा लैंडिंग जहाज नोवोचेर्कस्क क्षतिग्रस्त हो गया और रूसी वायु रक्षा ने निकोलेव शहर के पास दो यूक्रेनी एसयू-24 सामरिक विमानों को नष्ट कर दिया।

क्रीमिया के प्रमुख सर्गेई अक्सेनोव ने मंगलवार को पहले कहा था हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम दो अन्य घायल हुए हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine