रूसी विदेश मंत्री ने अमेरिका और यूरोप पर साधा निशाना
रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल हमास के बीच चल रहे मौजूदा संघर्ष ने दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है। पश्चिमी और यूरोपीय देशों ने मिलकर यूक्रेन और इजरायल का समर्थन किया है। संघर्ष की वजह से वैश्विक बाजार में भी काफी उथल-पुथल का दौर जारी है। मोदी सरकार ने शुरुआत से ही लुक ईस्ट पॉलिसी नीति पर जोर दिया है।
कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, “यूरोप को इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा कि यूरोप की समस्याएं दुनिया की समस्याएं हैं लेकिन दुनिया की समस्याएं यूरोप की समस्याएं नहीं हैं।”
यूक्रेन में संघर्ष के बीच रूसी तेल खरीदने के भारत के रुख का बचाव करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने भी इसी तरह का बयान दिया था।