रूस ने यूक्रेनी सशस्त्र बलों की चौकियों पर किए हवाई हमले

रूस ने यूक्रेनी सशस्त्र बलों की चौकियों पर किए हवाई हमले

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रूस ने सोमवार को कहा कि एसयू-25एसएम लड़ाकू विमानों ने यूक्रेन के अंदर एक विशेष सैन्य अभियान चलाया।

रूसी रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें हमलावर विमान के चालक दल को क्रास्नी लिमन क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्र बलों की चौकियों पर मिसाइलें दागते हुए दिखाया गया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, “पायलटों ने दुश्मन के गढ़ और उस स्थान पर जहां दुश्मन के कर्मी और उपकरण केंद्रित थे, 122-एमएम एस-13 अनगाइडेड मिसाइलें दागीं।”

इसमें कहा गया है कि हमले के दौरान चालक दल ने एक पिचिंग युद्धाभ्यास किया, जिसके दौरान एसयू-25एसएम ने दुश्मन पर मिसाइल दागने के लिए तेजी से ऊंचाई हासिल की।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine