कीव। यूक्रेन में ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र के सैन्य प्रशासन ने शुक्रवार को परमाणु नियमन के लिए सरकारी निकाय का हवाला देते हुए कहा कि रूसी सैनिकों ने ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) की साइट पर कब्जा कर लिया है।
प्रशासन ने टेलीग्राम पर लिखा,”ज़ापोरिज्जिया एनपीपी की साइट को रूसी सैन्य बलों ने जब्त कर लिया है। परिचालन कर्मियों ने आवश्यकता के अनुसार तकनीकी जांच की तथा सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित किया।” इससे पहले यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवा ने कहा था कि ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के बाहर आग लग गई और इसकी एक इकाई को बंद कर दिया गया। बाद में उन्होंने बताया था कि आग को बुझा दिया गया है तथा घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।