रूस व यूक्रेन ने एक-दूसरे पर किए ड्रोन हमले

रूस व यूक्रेन ने एक-दूसरे पर किए ड्रोन हमले

बर्लिन, 28 अप्रैल (आईएएनएस/डीपीए)। रूस और यूक्रेन ने रविवार को भी एक-दूसरे पर ड्रोन हमले जारी रखे।

यूक्रेन के गवर्नर विटाली किम ने कहा कि हमले से दक्षिणी शहर मायकोलाइव में एक होटल और एक ऊर्जा आपूर्ति केंद्र प्रभावित हुआ।

उन्होंने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, नुकसान का पता लगाया जा रहा है, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने ईरान निर्मित ड्रोनों से हमला किया।

अधिकारियों ने कहा कि पांच ड्रोन मार गिराए गए।

इस बीच, मॉस्को में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रविवार रात सीमा के करीब के इलाकों में 17 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया गया।

रूस में कलुगा क्षेत्र के गवर्नर व्लादिस्लाव शापशा ने कहा कि तीन यूक्रेनी ड्रोनों को एक ईंधन डिपो के पास रोका गया है।

–आईएएनएस/डीपीए

सीबीटी/

E-Magazine