विदेश में रुपे कार्ड का चलन मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी : एनआरआई व्यवसायी


नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय व्यवसायी परविंदर सिंह चंडोक का मानना है कि खाड़ी क्षेत्र सहित अन्य देशों में इंडियन ‘रुपे कार्ड’ का इस्तेमाल शुरू होना मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। वह यह भी मानते हैं वैश्विक विवादों और संघर्षों को बातचीत की जरिए समाप्त करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी भूमिका है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य पूर्व का नेतृत्व भारत को बहुत महत्व देता है।

चंडोक तेहरान में रह चुके हैं और संयुक्त अरब अमीरात में भारत-ईरान और मध्य पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े रहे हैं। आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के बढ़ते कद को रेखांकित किया।

भारतीय व्यवसायी ने कहा, “संयुक्त अरब अमीरात के निवासी होने के नाते जब आप वहां अपना भारतीय ‘रुपे कार्ड’ इस्तेमाल करते हैं, तो यह गर्व का क्षण होता है। आपको गर्व महसूस होता है कि आपका रुपया दूसरे देश में काम कर रहा है। यह केवल मोदी सरकार की नीतियों के कारण ही संभव हुआ है।”

उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में प्रधानमंत्री का प्रभाव और नेतृत्व महत्वपूर्ण हो गया है, विशेष रूप से दुनिया भर में संघर्षों को बढ़ने से रोकने में उनकी भूमिका।

चंडोक ने कहा, “वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में, हम प्रार्थना करते हैं कि दुनिया कहीं भी युद्ध में न उलझे – चाहे वह दो देशों के बीच हो या अधिक देशों के बीच या विश्व युद्ध हो। दुनिया को सुरक्षित करने में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी है।”

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button