रूपाली गांगुली ने अपने आइकनिक रोल मोनिशा के बारे में की बात, 'मैं खुद ही ऐसी हूं'


मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, जो वर्तमान में शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रही हैं, ने बताया कि कैसे वह 2004 के ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपने आइकनिक रोल मोनिशा से काफी मिलती-जुलती हैं।

रूपाली ने अपने किरदारों की सफलता के पीछे के राज खोले और बताया कि वह अपने रोल के लिए कैसे तैयारी करती हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, “कोई रिसर्च नहीं होती, कोई वर्कशॉप नहीं होता, कोई तैयारी नहीं होती।”

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में मोनिशा के रोल के लिए उनकी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उस खास रोल के लिए बिल्कुल भी कोई तैयारी नहीं थी।

रूपाली ने कहा, ”कुछ नहीं, मोनिशा मैं हूं।”

उन्होंने कहा, ”मैं खुद ही ऐसी थी, मैंने कोई एक्टिंग नहीं की। मैं वैसी ही हूं, यानी, मुझे लगता है कि मोनिशा रूपाली से बेहतर थी।”

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, सुमीत राघवन और राजेश कुमार भी हैं। इसमें गुजराती फैमिली साराभाई के बारे में बात की गई है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button