रुबीना दिलैक ने कहा, सुस्ती और थकावट अब उनके जीवन का हिस्‍सा


मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने कहा है कि वह कभी-कभी खुद को धुंधला, नीरस, फीका और थका हुआ महसूस करती हैं।

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर हिमाचल प्रदेश में अपने गृहनगर से कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में अभिनेत्री एक एंटी-फिट्स ड्रेस पहने हुए पोज दे रही हैं।

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “धुंधला, नीरस, फीका और थका हुआ… ये भी मेरा एक हिस्सा है… लेकिन मेरे कपड़े हमेशा सुंदर होते हैं।”

रुबीना ने 2 अगस्त को सोशल मीडिया पर बताया था कि वह अपनी परंपराओं और संस्कृति से कितनी गहराई से जुड़ी हुई हैं।

अपनी जड़ों पर गर्व करते हुए रुबीना ने लिखा, “मेरा हमेशा अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़ाव रहा है, और मैं गर्व से खुद को पहाड़न कहती हूं।”

अभिनेत्री ने 2018 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की, वह एक अभिनेता हैं। बता दें कि जब उन्होंने विवादास्पद रियलिटी शो “बिग बॉस 14” में प्रवेश किया था, तब दोनों ने इस बारे में बात की थी कि वे कैसे अलग-अलग रास्ते पर चलना चाहते हैं। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने बताया था कि वे अलग-अलग रास्ते पर नहीं जा रहे हैं।

2023 में जोड़े ने जुड़वां लड़कियों का स्वागत किया, जिनका नाम उन्होंने जीवा और एधा रखा है।

रुबीना ने टीवी में ‘छोटी बहू’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जो उनके लिए एक सफल शो साबित हुआ। इसके बाद वह ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह – एक नई उम्मीद’, ‘देवों के देव…महादेव’ और ‘जीनी और जूजू’ जैसे शो में काम करती हुई नजर आईं।

छोटी बहू के बाद उनका दूसरा सबसे हिट शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ रहा। इसमें उन्‍होंने विवियन डीसेना के साथ एक ट्रांस महिला का किरदार निभाया था।

अभिनेत्री ने ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन में हिस्सा लिया जहां वह विजेता बनकर निकलीं।

रुबीना ने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन और ‘झलक दिखला जा 10’ में भी हिस्सा लिया।

2022 में उन्होंने ‘अर्ध’ से अपनी फिल्मी यात्रा शुरू की, जिसमें राजपाल यादव और हितेन तेजवानी जैसे बेहतरीन कलाकार उनके साथ थे।

–आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी


Show More
Back to top button