आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने एनएसई का किया दौरा, आर्थिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका के लिए की सराहना


मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने शनिवार को मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का दौरा किया और वहां की टीम के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एनएसई द्वारा देश की अर्थव्यवस्था में किए गए योगदान की सराहना की।

होसबोले ने कहा कि एनएसई की पूरी टीम देश की जनता के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की पात्र है। उन्होंने इस संस्था की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एनएसई के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं और आम लोगों तक भी इसका प्रभाव पहुंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि एनएसई ने अपनी पारदर्शिता और नवाचार के माध्यम से एक विश्वस्तरीय संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

आरएसएस महासचिव ने इस अवसर पर देश को वैश्विक आर्थिक मानचित्र में पहले स्थान पर लाने के लिए एनएसई के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा, “एनएसई के प्रयासों के कारण ही भारत का नाम अब दुनिया के प्रमुख आर्थिक केंद्रों में लिया जाता है। इस संस्था ने जिस तरह से विश्वसनीयता, पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा दिया है, वह हमारे देश के लिए गर्व की बात है।”

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि एनएसई जैसे संस्थान ने भारतीय बाजारों को एक नई दिशा दी है और वैश्विक स्तर पर भारतीय आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के संस्थानों का योगदान न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है, बल्कि यह देश के आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

इसके साथ ही, उन्होंने एनएसई के कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संस्था का काम पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है, और भविष्य में भी यह ऐसे ही योगदान देता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि एनएसई, यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है। यह एक ऐसा बाजार है जहां कंपनियों के शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड्स, डेरिवेटिव्स और अन्य वित्तीय उत्पादों की खरीद-फरोख्त होती है। साल 1992 में स्थापित एनएसई ने देश में पहली बार पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम शुरू किया, जो मुंबई से संचालित होता है। इसका प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 है, जिसमें देश की 50 सबसे बड़ी और प्रभावशाली कंपनियां शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Show More
Back to top button