रोहित रॉय ने लिखा 'सच्चे प्यार' के बारे में इमोशनल नोट

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रोहित रॉय मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम हैं। वे अपने अभिनय के साथ-साथ लाइफस्टाइल और पैशन को दिल खोलकर जीते हैं। बुधवार को उन्होंने अपने सबसे बड़े शौक के बारे में बताया।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की। इसमें वे अपनी स्टाइलिश बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। वे हेलमेट पहने आत्मविश्वास से बाइक राइड करते हुए कई पोज भी दे रहे हैं।
वीडियो में उनकी राइडिंग का अंदाजा काफी कूल और प्रोफेशनल लगता है, जो उनके मोटरसाइकिल के प्रति जुनून को साफ जाहिर करता है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि बाइक सिर्फ उनके लिए सिर्फ वाहन नहीं, बल्कि जिंदगी का अहम हिस्सा है।
रोहित ने पोस्ट कर लिखा, “मेरे लिए मोटरसाइकिल सिर्फ दो पहियों वाली मशीन नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा एहसास है जो जिंदगीभर और उससे भी आगे तक बना रहता है। जब मैं हेलमेट पहनता हूं, तो मेरा मन पूरी तरह शांत हो जाता है। ध्यान बहुत तेज हो जाता है और उस वक्त दुनिया की सारी बेकार बातें पीछे छूट जाती हैं।”
रोहित ने अपनी बाइक को खुशियों भरी जगह बताया। उन्होंने लिखा कि यह बाइक उनके लिए बहुत खास है। रोहित ने बताया, “अब यह बाइक मेरी खुशियों की जगह है। जब कभी भी मैं राइडिंग छोडूंगा, तो शायद इसे अपने बच्चे को सौंप दूंगा, लेकिन अगले जन्म में मैं जरूर वापस आकर इसे फिर से अपना बना लूंगा, क्योंकि सच्चा और क्लासिक प्यार कभी फीका नहीं पड़ता है।”
फैंस को रोहित का यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। वे अभिनेता के इस जुनून से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।
अभिनेता ने टीवी से लेकर सिनेमा में काम किया है। उन्होंने टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल के किरदारों ने काफी सफलता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ सीरियल में काम करने के बाद फिल्मों की तरफ रुख किया और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में अपने दमदार किरदार से सभी को प्रभावित किया।
–आईएएनएस
एनएस/एएस