मिस्टर एंड मिसेज रॉय : ट्रेन से भारत भ्रमण पर रोहित रॉय और मानसी जोशी, दिखाई झलक


मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता रोहित रॉय और मानसी जोशी रॉय भारत की खूबसूरती को देखने के लिए एक रोमांचक ट्रेन यात्रा पर निकल पड़े हैं। जोड़ी जल्द ही ‘मिस्टर एंड मिसेज रॉय अराउंड द वर्ल्ड’ की पहली सीरीज रिलीज करने के लिए तैयार है, जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर झलक दिखाई।

उनकी यात्रा आलीशान महाराजा एक्सप्रेस से शुरू हुई, जो दुनिया की सबसे शानदार ट्रेन यात्राओं में से एक है। यह मुंबई से शुरू होकर आगरा के ताजमहल पर समाप्त हुई।

रोहित और मानसी ने अपनी खुशी शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और इसे अब तक की सबसे बेहतरीन यात्रा बताया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जैसा कि हम रोमांच के लिए निकल पड़े हैं, ‘मिस्टर एंड मिसेज रॉय अराउंड द वर्ल्ड’ की पहली सीरीज के कुछ पल पोस्ट कर रहे हैं! यह महाराजा एक्सप्रेस में सवार होकर आमची मुंबई से शुरू होकर आगरा के ताज पर समाप्त हुई! निश्चित रूप से यह अब तक की सबसे बेहतरीन यात्रा, दुनिया की सबसे शानदार ट्रेन यात्रा, इसमें कोई शक नहीं! अगली बार, अलूला से कुछ अविश्वसनीय पल पोस्ट करेंगे।”

जोड़े ने शानदार ट्रेन यात्रा के दौरान अपने कभी ना भूल पाने वाले पलों को कैद करते हुए कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरें भी शेयर कीं। एक तस्वीर में रोहित और मानसी भव्य महाराजा एक्सप्रेस के अंदर एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, एक तस्वीर में दोनों ताजमहल के सामने पोज देते कैमरे में कैद हुए।

रोहित और मानसी लोकप्रिय शो ‘कुसुम’ में साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने 23 जून 1999 में शादी की थी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने कियारा रखा है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button