रोहित ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे छक्कों के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की


कोलकाता, 5 नवंबर (आईएएनएस) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 मैच के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक वनडे छक्के लगाने के दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की।

रोहित ने इस विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया था, जो अब 2019 में 56 छक्कों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

36 वर्षीय खिलाड़ी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 23 पारियां लीं और डिविलियर्स से पांच पारियां अधिक लीं।

रोहित ने अपनी 40 रन की पारी के दौरान लुंगी एनगिडी पर दो छक्के लगाए और छठे ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर तेम्बा बावुमा को कैच देने से पहले 58 छक्कों का आंकड़ा छू लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने बहुत अच्छी शुरुआत की, रोहित ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज पर हमला किया, उन्हें मैदान के चारों ओर मारा और भारत ने 4.3 ओवर में पचास रन बनाए।

भारत ने पावरप्ले में 1 विकेट पर 91 रन बनाए। यह दक्षिण अफ्रीका द्वारा टूर्नामेंट में पहले 10 ओवरों में दिए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक भारत का स्कोर 36 ओवर में 223/3 था।

–आईएएनएस

आरआर


Show More
Back to top button