कांग्रेस को हर जगह मुंह की खानी पड़ी है : रोहन गुप्ता

कांग्रेस को हर जगह मुंह की खानी पड़ी है : रोहन गुप्ता

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने बुधवार को विपक्षी कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उसे हर जगह मुंह की खानी पड़ी है।

रोहन गुप्ता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के परिणामों को लेकर कहा, “जिस प्रकार से लोकसभा के चुनाव परिणाम आए हैं, उस पर कांग्रेस को हर जगह मुंह की खानी पड़ी है। कहीं न कहीं, जो मुद्दे जनता को प्रभावित करते हैं, उन पर कांग्रेस को बात नहीं करनी है। पार्टी तुष्टिकरण में इतनी लिप्त हो चुकी है कि अब उनका नेतृत्व स्वीकार करने के लिए उनका अपना गठबंधन भी तैयार नहीं हैं। मुझे लगता है कि हर चीज में प्रदर्शन होना चाहिए। अगर कोई गठबंधन समझता है कि जिस व्यक्ति को जिम्मेदारी दी है, वह उसे निभा नहीं पा रहा, तो हर व्यक्ति को उस पर सवाल उठाने का अधिकार है। जब कोई नेतृत्व गठबंधन बनाता है, तो उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह सबको साथ लेकर चले, उनके साथ न्याय करे।”

‘इंडिया’ ब्लॉक को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “ ‘इंडिया’ ब्लॉक अब बिखर चुका है। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में यह बिखर गया। जम्मू-कश्मीर के परिणामों के बाद, जो कांग्रेस ने गठबंधन में लड़ा था, अब वह सरकार में नहीं है। असलियत तो यह है कि पूरे देश के सामने स्थिति साफ हो चुकी है। कांग्रेस को आत्ममंथन करना पड़ेगा और यह सवाल करना पड़ेगा कि ऐसी परिस्थितियां क्यों बनी हैं।”

उन्होंने कहा कि सपा नेता जेल से आतंकवाद के आरोपों के बारे में बयान दे रहे हैं कि वह क्या सोचते हैं? देश बहुत आगे बढ़ चुका है। हिंदू-मुसलमान की राजनीति, तुष्टिकरण की राजनीति इतिहास हो चुकी है। भविष्य हर भारतीय की राजनीति का है, जहां हर भारतीय को समान अधिकार है। तुष्टिकरण की राजनीति अब समाप्त होनी चाहिए।

उन्होंने बांग्लादेश और रोहिंग्या पर अपनी बात रखते हुए रोहन गुप्ता ने कहा, “बांग्लादेशी और रोहिंग्या की अगर बात करें, तो दिल्ली के उपराज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि उन्हें हटाया जाना चाहिए। यह एक गंभीर मुद्दा है। अगर लोग गलत तरीके से आधार कार्ड बनवाकर वोटिंग अधिकार प्राप्त करते हैं और हमारी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होते हैं, तो यह देश के लिए खतरनाक हो सकता है। यह पूरे देश में लागू होना चाहिए कि जहां भी घुसपैठिए हैं, उन्हें हटाया जाए, ताकि लोकतंत्र पर उनका असर न हो।”

ईवीएम को लेकर उन्होंने कहा, “अब चुनावों में ईवीएम पर विपक्ष सवाल उठाता है। परिणाम आने के बाद, जैसे ही उनकी पार्टी हारती है, ईवीएम को विलेन बना दिया जाता है। लेकिन जब यही ईवीएम झारखंड में इस्तेमाल होती है और वहां उनकी पार्टी जीतती है, तो ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाए जाते। यह दोहरा मापदंड नहीं हो सकता। ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रावधान भी है, और हर विधानसभा में पांच पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट की स्लिप काउंट की जाती है, तो फिर भी अगर आप सवाल उठाते हैं, तो यह लोकतंत्र पर विश्वास न होने का प्रतीक है। हमें समझना चाहिए कि ईवीएम एक प्रावधान है और चुनाव आयोग ने देश में एक मजबूत व्यवस्था बनाई है।”

उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के बारे में कहा, “आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए थे, जैसे सुरक्षा, प्रदूषण, और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स, वह सब विफल हो चुके हैं। केंद्र सरकार को दोषी ठहराना आसान है, लेकिन जब आप सत्ता में थे, तब वही मुद्दे थे। दिल्ली की जनता अब समझ चुकी है कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है। शराब घोटाले, भ्रष्टाचार और जनता से किए गए वादों को पूरा न करने के मामले उजागर हो चुके हैं।”

–आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

E-Magazine