रॉबर्ट वाड्रा राजनीतिक व्यक्ति नहीं, उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए : राजेंद्र शुक्ला


शहडोल, 28 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने औरंगजेब रोड का नाम बदलने को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की थी। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि वाड्रा कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं और उनके बयानों को “गंभीरता से नहीं लेना चाहिए”।

रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में औरंगजेब, संभल मंदिर-मस्जिद विवाद, वक्फ बिल समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने औरंगजेब रोड का नाम बदलने को लेकर सरकार की आलोचना की थी।

राजेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, “रॉबर्ट वाड्रा कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं, मुझे नहीं लगता कि देश की जनता उन्हें किसी नेता के रूप में जानती है। वह प्रियंका गांधी के पति हैं, अभी देश की सच्चाई और जमीनी हकीकत उन्हें मालूम नहीं है। गांव-गांव में नल से जल देने का काम, गरीबों के लिए मकान बनाने का काम, किसानों को सम्मान निधि देने का काम, नहरों का जाल बिछाने का काम, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र का काम पीएम मोदी की सरकार कर रही है। लेकिन वाड्रा का इन सबसे कोई वास्ता नहीं है। इसलिए, वह ऐसे बयान दे रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा के बयानों को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।”

रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा था, “औरंगजेब रोड का नाम बदलने की मांग हो रही है। इसके अलावा, मस्जिद का भी सर्वे कराया जाता है या फिर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट का नाम बदलने की बात होती है। मुझे लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अभी इनकी (भाजपा की) सरकार है, तो यह सब किया जा रहा है। मुझे लग रहा है कि इन मुद्दों से अगली पीढ़ी सहमत नहीं है। लोगों के बीच रहने पर मेरा अनुभव यही रहा है। मैं जहां भी जाता हूं, उनसे ही सीखता हूं और फिर उनकी मांगों को समझता हूं। लोग कहते हैं कि आप असल मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात क्यों नहीं करते। रोड का नाम बदलने या बाबर के बारे में बात करने से कुछ नहीं होने वाला है।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button