चुनाव में हार के बाद राजद की समीक्षा बैठक, आगे की रणनीति पर भी चर्चा

चुनाव में हार के बाद राजद की समीक्षा बैठक, आगे की रणनीति पर भी चर्चा

पटना, 20 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने गुरुवार को चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए।

बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजे और पार्टी के प्रदर्शन पर मंथन किया गया। मुख्य तौर से इस बात पर चर्चा की गई कि लोकसभा चुनाव में राजद जिन-जिन सीटों पर चुनाव हारी, वहां हार की वजह क्या रही। यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर बुलाई गई थी।

समीक्षा बैठक के बाद राजद नेता और एमएलसी उर्मिला ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों के साथ बातचीत हुई। इस दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा हुई।

राजद महासचिव श्याम रजक ने बताया कि समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की ओर से यह बैठक पार्टी को मजबूत करने के लिए की गई है।

साथ है बैठक में चर्चा की गई कि राजद को राज्य में सिर्फ 4 सीटें ही क्यों आई। साथ ही बैठक में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बातचीत की गई। बैठक शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर लालू यादव की पार्टी राजद इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। चुनाव के परिणाम में एनडीए ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल राजद सिर्फ चार सीट ही जीत पाई।

–आईएएनएस

पीएसके/एसकेपी

E-Magazine