घर में जीत की राह पर लौटना मुंबई इंडियंस का लक्ष्य, रोहित पर रहेगी नजर (प्रीव्यू)


मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। सोमवार को आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना मेजबान मुंबई इंडियंस (एमआई ) से होगा। यह इस सीजन एमआई का पहला घरेलू मैच है, जहां वे लगातार दो हार के बाद वापसी का प्रयास करेंगे।

केकेआर के खिलाफ हुए 34 मैचों में एमआई ने 23 में जीत हासिल की है, जबकि वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच हुए 11 मुकाबलों में एमआई 9-2 से आगे हैं। हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले छह मैचों में केकेआर ने पांच में जीत हासिल की है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों और रिकॉर्ड पर नजर।

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म रह सकता है जारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईपीएल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है और उन्होंने शुरुआती दो मैचों में क्रमशः शून्य और आठ का स्कोर बनाया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित, तीन-चार साल पहले वाले बल्लेबाज नहीं रह गए हैं और उन्हें अब लय और फॉर्म में आने के लिए अतिरिक्त जोर लगाना होगा।

खैर, केकेआर के खिलाफ इस मैच में रोहित का संघर्ष जारी रह सकता है क्योंकि सुनील नारायण उन्हें 26 टी20 पारियों में सर्वाधिक 10 बार आउट कर चुके हैं और इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट नारायण के खिलाफ सिर्फ 107 का रहा है। आईपीएल में नारायण, रोहित को 21 में से सर्वाधिक आठ पारियों में आउट कर चुके हैं। रोहित को जल्दी आउट करने के लिए केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे पावरप्ले में ही नारायण को गेंद थमा सकते हैं।

केकेआर के शीर्षक्रम को तबाह करने की क्षमता रखते हैं बोल्ट-चाहर

जब तक जसप्रीत बुमराह चोट से वापस नहीं आ जाते हैं, एमआई की तेज गेंदबाजी जोड़ी ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर पर अतिरिक्त जिम्मेदारी है। यह जोड़ी केकेआर के खिलाफ मैच में कमाल भी कर सकती है, कारण- केकेआर के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड है। बोल्ट, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक को नौ में से छह पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि डी कॉक उन पर सिर्फ 114 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। चाहर भी डी कॉक को 17 में से चार पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि डी कॉक उन पर सिर्फ 118 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

बोल्ट ने केकेआर के दूसरे सलामी बल्लेबाज नारायण को चार पारियों में चार बार आउट किया है, जबकि वह, चाहर का भी दो बार शिकार हुए हैं। केकेआर के कप्तान रहाणे भी इस जोड़ी के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं। बोल्ट ने उन्हें तीन जबकि चाहर ने चार बार आउट किया है, जबकि रहाणे उनके खिलाफ क्रमशः 97 और 91 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं।

एमआई के खिलाफ वेंकटेश करते हैं कमाल

एमआई के खिलाफ केकेआर के मध्य क्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ तीन अर्धशतक और एक शतक के साथ छह पारियों में 72 की औसत और 165 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह दो पारियों में 40 में भी आउट हुए हैं। वेंकटेश का एमआई के खिलाफ स्कोर कुछ ऐसा रहा है- 53(30), 50(41), 43 (24), 104(51), 70(52), 42(21)।

क्या वानखेड़े में हो पाएगी एमआई की वापसी?

एमआई को आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है और वे वापसी की कोशिश में होंगे। हालांकि ये दोनों हार एमआई को अवे मैचों में मिली हैं और वे वानखेड़े के घरेलू मैदान पर वापसी करना चाहेंगे, जहां 61% की जीत प्रतिशत के साथ उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। हालांकि 2021 से यह जीत प्रतिशत घटकर सिर्फ 57 प्रतिशत रह गया है, जिसकी उन्हें चिंता भी होगी।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button