विभिन्न फिलिस्तीनी गुटों के प्रतिनिधियों ने 'पेइचिंग घोषणा' पर हस्ताक्षर किए


बीजिंग, 23 जुलाई (आईएएनएस)। फतह और हमास सहित चौदह प्रमुख फिलिस्तीनी गुटों ने 21 से 23 जुलाई तक चीन की राजधानी पेइचिंग में आंतरिक सुलह वार्ता की। चीन की मध्यस्थता में उन्होंने विभाजन को समाप्त करने और फिलिस्तीनी एकता को मजबूत करने पर ‘पेइचिंग घोषणा’ पर हस्ताक्षर किए।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को सुलह वार्ता के समापन समारोह में भाग लिया और भाषण देते हुए जोर दिया कि वार्ता की सबसे महत्वपूर्ण सहमति सभी 14 गुटों के बीच सुलह और एकता हासिल करना है। मुख्य परिणाम यह स्पष्ट करना है कि फिलिस्तीन मुक्ति संगठन फिलिस्तीनी लोगों का एकमात्र वैध प्रतिनिधि है, सबसे प्रमुख आकर्षण गाजा के युद्ध के बाद के शासन और एक अंतरिम राष्ट्रीय सुलह सरकार के गठन पर एक समझौते पर पहुंचना है और सबसे मजबूत आह्वान प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के अनुसार फिलिस्तीन की वास्तविक स्वतंत्रता हासिल करना है।

इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “चीन और फिलिस्तीन अच्छे भाई और भरोसेमंद साझेदार हैं। चीन को पूरी उम्मीद है कि फ़िलिस्तीनी गुट आंतरिक सुलह के आधार पर जल्द ही फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की एकता और एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना का एहसास करेंगे। चीन इस दिशा में संबंधित पक्षों के साथ निरंतर प्रयास जारी रखेगा।”

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button