शूटिंग के दौरान जाने माने स्टंटमैन एसएम राजू की मौत


मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर स्टंट कलाकार एसएम राजू का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह निर्देशक पा. रंजीत की आने वाली फिल्म ‘वेटुवन’ का स्टंट सीन शूट कर रहे थे। फिल्म के हीरो आर्या हैं।

तमिल एक्टर विशाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राजू के दुखद निधन के बारे में बताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह समझना बहुत मुश्किल है कि स्टंट कलाकार राजू आज सुबह आर्या और रंजीत की फिल्म का एक स्टंट (कार पलटने वाला सीन) कर रहे थे, इस दौरान उनकी मौत हो गई।”

अभिनेता ने कहा कि वह राजू को कई वर्षों से जानते थे। राजू ने उनकी फिल्मों में कई बार बेहद खतरनाक स्टंट किए थे।

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “मेरी तरफ से गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को सहने की ताकत दे। मैं उनके परिवार के लिए हमेशा मदद के लिए खड़ा रहूंगा, क्योंकि हम दोनों एक ही फिल्म इंडस्ट्री से हैं और राजू ने कई फिल्मों में अपना अहम योगदान दिया है। दिल से और अपना फर्ज समझते हुए मैं उनका साथ दूंगा। भगवान उनका भला करें।”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उस दुखद घटना से कुछ मिनट पहले का है। वीडियो में दिवंगत राजू को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है; इस दौरान गाड़ी पलट जाती है, जिसके बाद क्रू मेंबर तेजी से दौड़ते हुए गाड़ी के पास पहुंचते हैं और राजू को बाहर निकालते हैं।

खबरों के मुताबिक, स्टंटमैन राजू को सीने में दर्द हुआ और उन्हें इलाज के लिए नागपट्टिनम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लोकप्रिय स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने इंस्टाग्राम पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और लिखा, “हमारे बेहतरीन कार जम्पिंग स्टंट कलाकार एसएम राजू आज कार स्टंट करते हुए चल बसे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हमारी स्टंट यूनियन और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री उन्हें बहुत याद करेगी।”

अभिनेता आर्या और प. रंजीत ने अभी तक इस हादसे के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button