जाने-माने स्पोर्ट्स लीडर नरिंदर ध्रुव बत्रा ने अत्याधुनिक पिकलबॉल कोर्ट्स का उद्घाटन किया

जाने-माने स्पोर्ट्स लीडर नरिंदर ध्रुव बत्रा ने अत्याधुनिक पिकलबॉल कोर्ट्स का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। जीडी गोयनका ग्रुप की खास पहचान, फ्लैगशिप स्कूल जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज ने अपने अत्याधुनिक डुअल पिकलबॉल कोर्ट के उद्घाटन की घोषणा करते हुए इसे अपना गौरव बताया है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और दिल्ली एनसीआर में इस तरह का पहला कोर्ट है। पिकलबॉल तेज गति का खेल है और पूरी दुनिया में इसका चलन बढ़ रहा है। इसकी शुरुआत होने से स्कूल समुदाय का खेल कौशल बढ़ेगा और वैश्विक एथलेटिक की संस्कृति भी बढ़ेगी।

मुख्य अतिथि जाने-माने स्पोर्ट्स लीडर नरिंदर ध्रुव बत्रा ने उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति से इस अवसर की गरिमा बढ़ाई। देश में खेल को बढ़ावा देने में ध्रुव बत्रा का खासा योगदान रहा है और भारत में विभिन्न खेल विधाओं के विकास में उनकी बुनियादी भूमिका रही है।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पिकलबॉल की शुरुआत से उत्साहित ध्रुव बत्रा ने कहा, “यह यादगार अवसर है, जिसका हिस्सा बन कर मुझे खुशी हो रही है। पिकलबॉल में टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस सभी की खूबियां एक साथ हैं इसलिए यह अद्वितीय और बेहद दिलचस्प है। स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय खेल की शुरुआत कर छात्रों के समग्र विकास, टीम वर्क, अनुशासन और फिटनेस के जुनून को और बढ़ाया है।”

जीडी गोयनका ग्रुप के प्रबंध निदेशक निपुण गोयनका ने खेल मामलों में स्कूल की पहल पर अपना विचार बताया, “जीडी गोयनका में हम छात्रों को विकास का हर संभव अवसर देने में विश्वास करते हैं। पिकलबॉल कोर्ट इसका प्रमाण है। हम शिक्षा से परे भी सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें विश्वास है कि यह कोर्ट छात्रों को खेल की नई दुनिया देखने और एक्टिव, हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित करेगा।”

पिकलबॉल सभी के लिए सुलभ और अनुकूल है। यही इसकी पहचान है। सभी उम्र और कौशल के लोग इसका आनंद ले सकते हैं। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में तैयार नए कोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैं। यह शुरुआती दौर के खिलाड़ियों और अनुभवी लोगों को भी विश्वस्तरीय अनुभव देगा।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine